जनपदीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप सम्पन्न
राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज में मंगलवार को जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जनपदीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे 14 व 16 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक जय सिंह (जय बाबा) ने किया। संयुक्त सचिव विनीता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी तिरुपति आंध्र प्रदेश में आयोजित हो रही जूनियर एथलेटिक्स मीट में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का समापन जिला एथलेटिक्स संघ के संरक्षक जय बाबा ने खिलाड़यिों को मेडल व प्रमाण पत्र दे कर किया। सचिव मेजर दिलीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सत्य प्रकाश सिंह, शिव प्रकाश पाण्डेय, जय सिंह, दीपक श्रीवास्तव, कुंवर साहब सिंह उपस्थित रहे।