राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को सौंपा आवास की चाभी
आवास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को डूडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास का दावा किया। यह कार्यक्रम हरदीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित था। यहां उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आवास से वंचित लोगों के लिए सरकार ने संकल्प लिया है कि उन्हें इस योजना का लाभ देगी। इसके लिए 2022 तक सभी पात्र लाभार्थियों को आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके पहले श्री यादव ने तीन नवीन इण्टर लाकिंग व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर सभासद डा. रामसूरत मौर्य,जयसिंह मौर्य, मनीष गुप्त धर्मरक्षक, पूर्व सभासद जगदम्बा प्रसाद पांडेय, अच्छेलाल मौर्य अन्य उपस्थित रहे