डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में निकला जुलूस

डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में निकला जुलूस


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के विरोध में सोमवार को सोशल यूनिटी केयर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। जुलूस पार्टी कार्यालय से शुरू होकर कस्बे की विभिन्न गलियों से होने के बाद इंदिरा चौक पर पहुंची। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति वापस जाओ, अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। कामरेड रविशंकर मौर्य ने कहा कि भारत सरकार अमेरिका से गलत समझौते करने जा रही है। कार्यक्रम को मिथिलेश मौर्य,इंदुकुमार शुक्ल,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,हीरालाल गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दिलीप खरवार,राममूर्ति मौर्य,राजेश चौबे, राम आशीष,राजाराम सहित आदि उपस्थित रहे।