सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी की अस्पताल में मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बीस दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल युवती की सोमवार को बनारस के एक अस्पताल में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव लेकर देवकली बाजार में चक्का जाम कर दिया। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, कोतवाल बिन्द कुमार, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई । परिजन डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने और आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
कोतवाली क्षेत्र के पसेवां गांव के प्यारेलाल का पसेवा गांव में सड़क किनारे घर है। 4 फरवरी को नई बाजार के एक ट्रैक्टर की चपेट में 20 वर्षीय बेटी पूनम आ गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजन लाश लेकर देवकली बाजार में सड़क पर बैठ गए।
लाश के साथ सड़क पर परिजनों और उसके समर्थकों का विलाप सुनकर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाईन लग गई। चक्का जाम की सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव कोतवाल बिंद कुमार, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कुछ भी मानने को तैयार नहीं हैं। वे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
परिज नों की शिकायत है कि पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के बजाय उसका बचाव कर रही है। खबर लिखे जाने तक चक्का जाम चलता रहा।